केकड़ी (अजमेर):
अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (IPS) के निर्देश पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना केकड़ी शहर पुलिस ने टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल ₹2000 के इनामी एवं लूट के मुख्य आरोपी गणेश वैष्णव को 10 माह बाद गिरफ्तार कर लिया।
06 अक्टूबर 2024 को फरियादी जितेन्द्र सांसी से ₹9 लाख और मोबाइल लूटने के मामले (प्रकरण संख्या 461/24, धारा 309(4) BNS) में आरोपी फरार चल रहा था। घटना में शामिल महिला आरोपी दिव्या वैष्णव को पूर्व में गिरफ्तार कर ₹5,24,100 रुपये बरामद किए जा चुके हैं।

थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर कोटा लाडपुरा से आरोपी को डिटेन कर गिरफ्तार किया। आरोपी पर कोटा, बूंदी व जयपुर में भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
कार्यवाही में शामिल टीम:
कुसुमलता मीणा (थानाधिकारी), कप्तान सिंह, राकेश मीणा, नीरज सिंह, महेन्द्र, राजेन्द्र – थाना केकड़ी शहर।