पुलिस थाना केकड़ी सदर की प्रभावी कार्यवाही – घर में घुसकर चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
केकड़ी । पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (IPS) के निर्देशानुसार चोरी व नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत केकड़ी सदर थाना पुलिस ने रात्री के समय घर में घुसकर चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
प्रकरण 11 जून 2025 को रणजीतपुरा निवासी परमेश्वर कुमावत के घर चोरी की घटना से जुड़ा है, जिसमें अज्ञात चोर घर की बाड़ फांदकर कमरे का ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात व नकद रुपए चोरी कर फरार हो गया था। इस पर थाना केकड़ी सदर में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
थाना अधिकारी नाहरसिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने तकनीकी सहायता व बीटीएस विश्लेषण के आधार पर आरोपी अमरजीत उर्फ रणजीत मोगया (उम्र 20 वर्ष, निवासी थली मोड़ बघेरा) को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अन्य वारदातों में भी शामिल रहा है।
टीम में शामिल अधिकारी:- उनि. नाहरसिंह, हैडकानि. बंशीलाल, कानि. लालाराम (विशेष योगदान), कानि. विनोद
