केकड़ी । दिनांक 24.08.2025 को पिंक स्टार हॉस्पिटल, जयपुर एवं सौरभ हेल्थ केयर / फिजियोथेरेपी हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में आशीर्वाद कॉम्प्लेक्स, अमित होटल के पास, केकड़ी में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस जनसेवा अभियान में मानव सेवा में अग्रणी संस्था ‘वनवासी कल्याण परिषद, केकड़ी’ का विशेष सहयोग रहा।

चिकित्सा दल एवं सेवाएँ:- शिविर में निम्न विशेषज्ञों व चिकित्सा कर्मियों ने अपनी सेवाएं प्रदान की:
डॉ. अश्विनी शर्मा – मस्तिष्क एवं रीढ़ की हड्डी रोग विशेषज्ञ,डॉ. हेम राज सैनी – पंजीकरण प्रभारी,डॉ. सौरभ – फिजियोथेरेपिस्ट,डॉ. प्रदीप सिंह – डेंटल सर्जन,गोपाल लाल वर्मा (से.नि.) – नर्सिंग अधीक्षक, राजकीय जिला चिकित्सालय, केकड़ी,सुरेंद्र चौधरी – फार्मेसी,नर्सिंग सहायक: सुरभि कटारा, विकास मोर्य, खुशबू मेघवंशी,विशेष सहभागिता: – महेश बोयत (वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता) सेवाओं का विवरण:
शिविर में विभिन्न रोगों से पीड़ित 120 (एक सौ बीस) मरीजों की गहन जांच एवं उपचार किया गया।
संस्था का वक्तव्य:- सह-संयोजक गोपाल लाल वर्मा, अध्यक्ष – वनवासी कल्याण परिषद, ने बताया कि यह शिविर समाज सेवा की भावना से आयोजित किया गया और इससे अनेक रोगियों को लाभ मिला।

शिविर का समापन:-अंत में डॉ. सौरभ ने शिविर में सेवा देने वाले सभी चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ एवं सहयोगियों का आभार प्रकट किया और यह जानकारी दी कि न्यूरो रोगी सेवाएं अब हर माह के अंतिम रविवार को नियमित रूप से जारी रहेंगी।