“केकड़ी में 25 अगस्त से सजेगा तेजा मेला: 10 दिवसीय धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में होंगे भजन, कवि सम्मेलन और खेल प्रतियोगिताएं”

“केकड़ी में 25 अगस्त से सजेगा तेजा मेला: 10 दिवसीय धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव में होंगे भजन, कवि सम्मेलन और खेल प्रतियोगिताएं”

केकड़ी | नगरपालिका मंडल केकड़ी की ओर से हर वर्ष की भांति इस बार भी 25 अगस्त से 3 सितम्बर 2025 तक विशाल तेजा मेला का आयोजन किया जाएगा। मेले के दौरान धार्मिक अनुष्ठानों के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, कवि सम्मेलन, भजन संध्या और सम्मान समारोह का आयोजन होगा।मेला 25 अगस्त सोमवार को चारभुजा मंदिर से कलश यात्रा व झंडारोहण के साथ आरंभ होगा। इसके बाद पूरे सप्ताह भर विभिन्न कार्यक्रमों की श्रृंखला चलेगी।


विभिन्न कार्यक्रमों इस प्रकार रहेगे – 26 व 27 अगस्त को कबड्डी और दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिताएं होंगी। 28 अगस्त को प्रसिद्ध भजन गायक छोटूसिंह रावणा भजन संध्या में प्रस्तुति देंगे।29 अगस्त को कमला क्रियेशन हाउस का आर्केस्ट्रा रंगारंग कार्यक्रम आयोजित होगा। 30 अगस्त को राजस्थानी गायिका मधू भट्ट देशभक्ति व राजस्थानी सांस्कृतिक प्रस्तुति देंगी।31 अगस्त को विराट कवि सम्मेलन होगा।1 सितम्बर को गायक गोकुल शर्मा भजन संध्या में प्रस्तुति देंगे।2 सितम्बर को मुख्य उत्सव के तहत तेजा दरबार, पगड़ी बंधन व पारितोषिक समारोह होगा। 3 सितम्बर को मेले का समापन तेजाजी का मारवाड़ी खेल से होगा।

सभी कार्यक्रम नगरपालिका रंगमंच, केकड़ी में होंगे। नगरपालिका मंडल ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर परंपराओं से जुड़ें और मेले की शोभा बढ़ाएँ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!