राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय शाखा केकड़ी के चुनाव संपन्न, मौजेंद्र सिंह बने अध्यक्ष, संजय वैष्णव मंत्री निर्वाचित

केकड़ी, 24 अगस्त।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की उप शाखा केकड़ी के चुनाव रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, केकड़ी में शांतिपूर्वक संपन्न हुए। चुनाव निर्वाचन अधिकारी अर्जुन खींची एवं पर्यवेक्षक ताराचंद प्रजापत की देखरेख में कराए गए। इस अवसर पर मौजेंद्र सिंह राव को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। पूरी कार्यकारिणी का निर्वाचन निर्विरोध रूप से संपन्न हुआ।

अध्यक्ष-मौजेंद्र सिंह राव

निर्वाचित पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से:- सभा अध्यक्ष,कैलाश जैन,उप सभा अध्यक्ष हीरालाल मीणा,मंत्री संजय वैष्णव,उपाध्यक्ष (महिला) मंजू जीनगर,महिला मंत्री सोनू कुमावत,कोषाध्यक्ष महावीर प्रसाद मेघवंशी,अध्यापक प्रतिनिधि देवी शंकर वैष्णव,पंचायत समिति शिक्षक प्रतिनिधि शुभकारण मीणा,वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि बृज किशोर वैष्णव,
प्रधानाचार्य प्रतिनिधि गोपी किशन वैष्णव,संस्कृत शिक्षा शिक्षक प्रतिनिधि शीला,महिला शिक्षक प्रतिनिधि सुनीता कुमारी जाट,शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि हारून रशीद अंसारी,पुस्तकालय अध्यक्ष श्यामलाल पचौरी,सेवानिवृत्त शिक्षक प्रतिनिधि रतनलाल जाट,पंचायत शिक्षक प्रतिनिधि ज्ञानचंद जैन , निर्वाचित किए गए एवं 39 जिला महासमिति सदस्य एवं 10 प्रदेश महासमिति सदस्य चुने गए इस अवसर पर बिरदीचंद वैष्णव, काशीराम विजय, सुरेश चौहान, जितेंद्र सिंह राठौड़, महेश शर्मा, राजेंद्र सुजेडिया,दिनेश वैष्णव, प्रदीप जैन,श्री नारायण शर्मा,श्रीधर चौधरी प्रभा पंचोली, दुर्गा देवी खाती, शांति स्वर्णकार, लाली जाट, आदि अनेक कार्यकर्ता वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे । सभी ने नवगठित कार्यकारिणी को शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!