दीपांकुर चौहान केकड़ी – आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने तथा सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में शनिवार को थाना परिसर, केकड़ी में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराज मल मीना , उपखंड अधिकारी सुभाषचंद्र हेमानी, पुलिस उप अधीक्षक हर्षित शर्मा केकड़ी ने विशेष रूप से उपस्थित रहकर बैठक की अध्यक्षता की।

इस अवसर पर साइबर क्राइम से संबंधित जानकारी आमजन तक पहुँचाने के उद्देश्य से सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षकों, सुरक्षा सखी, ट्रांसजेंडर प्रतिनिधियों सहित अन्य समाजसेवियों को साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराज मल मीना ने बताया कि त्योहारों के दौरान साइबर ठगी की घटनाएं बढ़ सकती हैं, अतः सतर्क रहने की आवश्यकता है।
सिटी थाना अधिकारी कुसुमलता मीना ने
बैठक में बताया कि साइबर अपराध के प्रकार, उनसे बचाव के उपाय, फर्जी कॉल्स व मैसेजेस से सावधान रहने तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई। साथ ही सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता और सामाजिक समरसता को मजबूत करने पर बल दिया गया।
बैठक में सीएलजी, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र चौधरी, महेश बोयत, रोहित जांगिड़, विनय पांड्या, धनराज कच्छावा, धनराज चौधरी, सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए और शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाए रखने का संकल्प लिया।