केकड़ी में निकाली गई विशाल रैली, उपखंड अधिकारी को सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन
केकड़ी, 23 अगस्त
भिवानी (हरियाणा) की नर्सिंग छात्रा मनीषा वैष्णव की निर्मम हत्या के विरोध में शुक्रवार को सर्व समाज केकड़ी के लोग नगर पालिका परिसर में एकत्रित हुए और नगर पालिका परिषद से
बस स्टैंड होते हुए उपखंड अधिकारी कार्यालय तक रैली निकाली गई। रैली में युवाओं ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। पूरे मार्ग में लोग नारे लगा रहे थे मनीषा को न्याय दो, दोषियों को सजा दो, नारी सम्मान की रक्षा करो।

रैली उपखंड अधिकारी कार्यालय पहुंचकर जहां सैकड़ों लोगों की मौजूदगी में उपखंड अधिकारी सुभाषचंद्र हेमानी को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मांग रखी गई कि मनीषा हत्याकांड की उच्च स्तरीय जांच की जाए, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, हरियाणा प्रशासन की लापरवाही की जांच कर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो। साथ ही पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा, राजकीय सेवा में नियुक्ति और सुरक्षा प्रदान करने की भी मांग की गई।
इस दौरान सुरेश वैष्णव सापला ने कहा कि मनीषा की हत्या केवल एक परिवार का दर्द नहीं, बल्कि पूरे समाज की अस्मिता और बेटियों की सुरक्षा का प्रश्न है। हनुमान साधु जूनियां ने कहा कि न्याय में देरी अन्याय के समान है और प्रशासन की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परमेश्वर टिलावत ने चेतावनी दी कि यदि आवाज़ अनसुनी की गई तो आंदोलन और बड़ा रूप लेगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष रितेश जैन ने कहा कि दोषियों को कठोर सजा मिलनी चाहिए, नारी की अस्मिता पर आंच किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।
इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष चंद्रप्रकाश विजयवर्गीय, राजेंद्र फतेहपुरिया, नगर मंत्री एडवोकेट मुकेश शर्मा, पृथ्वीराज चौहान, बजरंग दल जिला सह संयोजक ऋषि राज चौधरी, मदन गोपाल चौधरी, बल उपासना प्रमुख सिन्टू साहू, नगर सुरक्षा प्रमुख सुमित सैन, रामअवतार चौधरी, संजय कुमावत, ओमप्रकाश, गोपाल सिंह राजपुरोहित, श्रीमती प्रियंका वैष्णव, श्रीमती सोनू वैष्णव, पूजा वैष्णव, उमाशंकर वैष्णव, नवल वैष्णव (कोटड़ी), बालमुकुंद वैष्णव, गोविंद वैष्णव, दिनेश वैष्णव (खिड़की गेट), महावीर वैष्णव (छगनपुरा), अमित वैष्णव, धर्मराज वैष्णव, तेजमल वैष्णव, महेश वैष्णव, रामजस वैष्णव, विनोद वैष्णव, राजेश वैष्णव सहित बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे।