अजमेर, 21 अगस्त 2025–नवलगढ़ (झुंझुनूं) के उपखंड अधिकारी सुनील कुमार झिंगोनिया के पक्ष में तथा दलित समाज के अधिकारियों के खिलाफ अभद्र भाषा और अमर्यादित टिप्पणी करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर महामहिम राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधीश अजमेर को सौंपा गया।
ज्ञापन में पूरे प्रकरण की न्यायिक जांच कराए जाने की भी मांग की गई, ताकि दोषियों के विरुद्ध निष्पक्ष कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर अखिल भारतीय रैगर महासभा के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष कर्नल दुर्गा लाल रैगर,महासभा केकड़ी अजमेर के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप सरावंडिया, पूरण मल झारोटिया,प्रभुलाल जागरीवाल,मालाराम खोरवाल,रामेश्वरलाल तुनगरिया,गोपाललाल वर्मा तथा उम्मेद कांसोटिया उपस्थित रहे।
अजमेर से रेगरान पंचायत अजमेर पट्टी पंचायत संस्था 210 गांव अजमेर के अध्यक्ष रामप्रसाद सुनारीवाल,वरिष्ठ उपाध्यक्ष खेताराम नुवाल,धन्नालाल मुनोत,रतनलाल उदेनिया,महासचिव दिनेश कुमार बोहरा,कोषाध्यक्ष मदनलाल ओलानिया सहित समाज के अनेक गणमान्य जनों ने इस ज्ञापन कार्यक्रम में भाग लिया।