पूर्व विधायक बडगूजर को भाजपाइयों ने किया याद-आठवीं पुण्यतिथि केकड़ी मे श्रद्धापूर्वक मनाई

केकड़ी ।पूर्व विधायक बडगूजर को भाजपाइयों नें किया याद केकड़ी के पूर्व विधायक व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड राज. सरकार के अध्यक्ष रहे स्व. शम्भू दयाल बडग़ुर्जर की आठवीं पुण्यतिथि अजमेरी गेट के बाहर नेहरू धर्मशाला केकड़ी मे श्रद्धापूर्वक मनाई गई।
इस अवसर पर भाजपा नेता राजेंद्र विनायका ने बडग़ुर्जर के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि बडग़ुर्जरजी पार्टी के प्रति निष्ठावान थे।
आप कार्यकर्ताओं के शुभचिंतक थे तथा कार्यकर्ताओं का पुरा मान सम्मान करते थे व सदैव विधानसभा क्षेत्र के लोगो के सुख दुःख मे शामिल रहते थे।
विनायका ने कहा कि आपके विधायकी कार्यकाल मे विधानसभा क्षेत्र का चहुंमुखी विकास हुआ तथा क्षेत्र के विकास मे कभी भी कोर कसर नहीं रखते थे, दिन रात क्षेत्र के विकास व आमजन के लिए चिंतित रहते थे।
आज हम सबको उनके बताए मार्ग पर चलकर निष्ठाभाव से संगठन की सेवा करते हुए आमजन के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए तब ही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी।


श्रद्धांजलि सभा को पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़, वरिष्ठ नेता रामकिशन गुर्जर, रामनिवास तेली, रामदेव माली, सत्यनारायण जाट, शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, सरवाड़ शहर मंडल अध्यक्ष प्यारेलाल खटीक, कन्हैया लाल जेतवाल, अनिल राठी,धनराज नायक, महावीर साहू,अर्जुन सिंह शक्तावत,सरपंच गोविंद जैन आदि ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर खेमराज तातेड,नोरत मोची, महेश बोयत, कुशल जैन, पार्षद सुरेश साहू, लोकेश साहू, शांतिलाल नायक,नोरत तेली, शंकर लक्षकार, शत्रुघ्न सोनी, दिनेश मेवाड़ा, पारीक समाज अध्यक्ष महेंद्र पारीक,रफीक मंसूरी, रामपाल चौहान, सत्यनारायण माली, प्रभु नाथ योगी, श्यामसुंदर शास्त्री, भागचंद लोधा,रोहित जांगिड़,राम अवतार सिखवाल, दशरथ शर्मा, धनराज कच्छावा, धनराज चौधरी, संजय बेनीवाल पप्पू माली राहुल पारीक खटीक समाज अध्यक्ष देवी लाल खींची
सलीम पीटीआई आदि मौजूद थे।
सभा का संचालन सुरेश सेन ने किया व
आभार गिरिराज चावंला ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!