रेसला ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा

रेसला ने उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सोंपा
——–——————*—

केकड़ी, 19 अगस्त राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला द्वारा ब्लॉक अध्यक्ष विनोद जैन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री के नाम उपखंड अधिकारी केकड़ी को अपनी मांगों को शीघ्र पूरा करवाने हेतु ज्ञापन सोपा।
ब्लॉक महामंत्री बिरदी चंद सैनी ने बताया की मांग पत्र में वरिष्ठ व्याख्याता के पद को डाइंग केडर किया जावे। सभी नवकर्मोन्नत विद्यालयो में व्याख्याता के पद सृजित किए जाएं

उप प्राचार्य 2023 -24, 2024- 25 की डीपीसी शीघ्र संपन्न की जावे । प्राचार्य 2023- 24 ,2024- 25 की काउंसलिंग शीघ्र की जावे ।
साथ ही उप्राचार्य व प्राचार्य की 2025- 26 की डीपीसी संपन्न की जावे
व्याख्याता 2023-24, 2024- 25 ,2025 -26 की डीपीसी शीघ्र संपन्न हो।
सभा अध्यक्ष शिव शंकर राठौड़ ने कहा कि उक्त मांगों पर सरकार व निदेशालय द्वारा यथोचित कदम नहीं उठाये जाने पर दिनांक 21 अगस्त 2025 को निदेशालय बीकानेर धरना दिया जाएगा। साथ ही सरकार से अपेक्षित मांगे पूरी नहीं होने पर विधानसभा सत्र के दौरान रैली निकाल कर, धरना दिया जाएगा। इस दौरान महिला मंत्री रितु पाराशर,संयोजक रामेश्वर चौधरी सह- संयोजक सत्यनारायण वैष्णव, कोषाध्यक्ष हरिनारायण बीदा व्याख्याता-रमा जोशी, देवेंद्र धांधोलिया ,राजेंद्र कुमार जैन, रमेश डसानिया, मीता व्यास,हेमंत कुमार भगत, शंकर लाल रेगर, रामदयाल रेगर ,जितेंद्र बज, जेके जाखल, हंसराज मीणा, जितेंद्र शक्तावत, बसंत कुमार जांगिड़, प्रहलाद कुमावत , प्रहलाद मीणा, ललित सिंह,घीसा लाल वैष्णव ,सुरेश कुमार लोहार ,अब्दुल लतीफ सहित कहीं व्याख्याता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!