राजस्थान समाचार प्लस
केकड़ी। अव्यावहारिक सरकारी नीतियों और एमएमसीआर 2017 के नियमों के विरोध में माइन्स संचालकों ने अनिश्चितकालीन बंद का ऐलान कर दिया है। रविवार को केकड़ी माइन्स समिति की बैठक में निर्णय लिया गया कि यदि कोई माइन्स मालिक, संचालक या वाहन मालिक समिति के खिलाफ गाड़ी लोडिंग करेगा तो उस पर 1,01,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
इस बंद से केकड़ी तहसील क्षेत्र की करीब 250 माइन्स ठप हो गई हैं, जिससे 12 हजार से अधिक श्रमिक बेरोजगार हो गए हैं और एक हजार से ज्यादा गाड़ियों के पहिए थम गए हैं।
माइन्स संचालकों ने साफ कहा है कि जब तक सरकार एमएमसीआर 2017 के अव्यवहारिक नियमों में संशोधन नहीं करती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। इस बंद से क्षेत्र की अर्थव्यवस्था पर भी गंभीर असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।
इस दौरान मीटिंग में आशीष जैन महेंद्र पाटनी,सोनू लोढ़ा, हेमराज चौधरी, धनाराज चौधरी, बलबीर चौधरी,लोकेश प्रजापत,भवरलाल चौहान,सहित कई माइन्स संचालक मौजूद रहे