राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालिया III में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

जालिया III (अजमेर)। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जालिया III में 79वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य गिरीश कुमार चंदेल ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच लक्ष्मी नारायण चौधरी, किशन लाल सांडीवाल व योगेश शर्मा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा व्यायाम प्रदर्शन एवं रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्हें उपस्थितजनों ने सराहा।

इस अवसर पर स्वर्गीय जीवराज गारु की पुण्य स्मृति में उनके पुत्र जसराज जाट द्वारा विद्यालय को एक वाटर कूलर भेंट किया गया। प्रधानाचार्य एवं शाला परिवार ने साफा बंधवाकर उनका आभार व्यक्त किया। साथ ही भंवरलाल मेवाड़ा ने टेबल-कुर्सी, सोनू चौधरी व शिवप्रकाश मेवाड़ा ने सीलिंग फैन भेंट किए। अभिषेक चौधरी एवं योगेश शर्मा द्वारा विद्यालय के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन महेंद्र जैन व सुरेश जांगिड़ ने किया। कार्यक्रम में अनील पांडे, अब्दुल हकीम मंसूरी, खुशबू, सुरेश चंद, जमुना माली, बबीता, विष्णु कांता पारीक, श्यामा, सुनीता, कृष्णा,मंजू, सत्यनारायण जाट एवं बच्छराज सहित अनेक गणमान्य नागरिक व अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!