केकड़ी 12 अगस्त हर घर तिरंगा अभियान के तहत लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय, केकड़ी में आज तिरंगा शपथ का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्राचार्य ने राष्ट्रध्वज के महत्व और उसके सम्मान के प्रति छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि तिरंगा हमारी एकता, अखंडता और गौरव का प्रतीक है। उन्होंने सभी से यह संकल्प लेने का आह्वान किया कि वे सदैव तिरंगे का सम्मान करेंगे और देश की एकता, अखंडता तथा संप्रभुता की रक्षा के लिए तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम में कार्यक्रम प्रभारी लाल चन्द साहू सभी को एक साथ तिरंगा शपथ दिलाई और “जय हिंद” के नारों से वातावरण गूंज उठा। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर देशभक्ति के रंगों में रंगा हुआ नजर आया।