केकड़ी,12 अगस्त बार एसोसिएशन केकड़ी के अध्यक्ष एडवोकेट मनोज आहूजा की लाडली बिटिया वृंदा आहूजा ने एक बार फिर नेशनल अवार्ड जीतकर क्षेत्र का नाम गौरवान्वित किया है।आहूजा की सुपुत्री गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में पांच वर्षीय बीए,एलएलबी कौर्स कर रही है जिसने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आर्टिकल लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया जिसका विषय Reimagining judicial workflows with artificial intelligence (कृत्रिम बुद्धिमत्ता के साथ न्यायिक कार्यप्रवाह की पुनर्कल्पना) था।आयोजित प्रतियोगिता में देश के विभिन्न विधि विश्वविद्यालय के हजारों विद्यार्थियों द्वारा भाग लिया गया जिसमें वृंदा आहूजा व उसकी सहभागी और क्लासमेट दिल्ली निवासी श्रीनिधि श्रीराम का चयन किया गया है।वृंदा व श्रीनिधि द्वारा लिखा गया ये आर्टिकल इंटरनेशनल स्तर पर प्रकाशित किया जाएगा तथा दोनों प्रतिभागियों को गोल्ड मेडल व प्रणाम पत्र सहित 1500 रूपये का नगद पुरस्कार भी दिया जाएगा।वहीं इस प्रतियोगिता में द्वितीय पुरस्कार दिल्ली की आईएमएस लॉ कॉलेज के विद्यार्थियों को तथा तृतीय पुरस्कार वैश कॉलेज ऑफ़ लॉ हरियाणा के विद्यार्थियों को मिला है।छात्रा वृंदा आहूजा की इस उपलब्धि पर आहूजा परिवार के सदस्यों ने परमात्मा का आभार व्यक्त करते हुए बालिका वृंदा पर ऐसा ही आशीर्वाद बनाए रखने की प्रार्थना की है।वहीं इसकी जानकारी बार एसोसिएशन के सदस्यों को मिलने पर न्यायालय परिसर में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी और अधिवक्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई व शुभकामनायें दी।