राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक सम्पन्न

तबादलों को लेकर रोष, वही पदोन्नत्तियों को लेकर जताई नाराजगी

शिक्षकों ने की पुरानी पेंशन योजना यथावत जारी रखने की मांग

14 अगस्त को विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को सौपेंगे ज्ञापन

केकड़ी । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी की बैठक मंगलवार को जयपुर रोड़ स्थित नायकी माताजी मन्दिर परिसर में संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बजरंग प्रसाद मजेजी के मुख्य आतिथ्य और पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बिरदीचन्द वैष्णव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। विभाग संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह राठौड़, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा एवं जिलाध्यक्ष महेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ ने बताया कि सरकार से कई दौर की वार्ताओं के बावजूद शिक्षकों की समस्याओं का समाधान नही हुआ। जांगिड़ ने बताया कि भाजपा ने चुनाव से पूर्व अपने घोषणा पत्र में सरकार बनने पर शिक्षक कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करने, स्थानांतरण नीति बनाने, संविदा कर्मियों को स्थाई करते हुए भविष्य में स्थाई नियुक्ति ही करने एवं शिक्षकों को गैर-शैक्षिक कार्यों से मुक्त रखने आदि के वायदे किए थे। लेकिन इन्हें पूरा नहीं किया गया। इसको लेकर पूर्व में 7 अगस्त को भी प्रदेश भर में उपखण्ड मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए लेकिन सरकार की ओर से अभी तक कोई सकारात्मक पहल नही हुई, इसलिए आगामी 14 अगस्त को पूरे प्रदेश भर में विधायको एवं अन्य जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिए जाएंगे।

उन्होंने सरकार से शिक्षकों के सभी संवर्गों के लंबित स्थानांतरण, पदोन्नति, रिक्त पदों पर शीघ्र भर्ती करने एवं कम्प्यूटर अनुदेशक के पदनाम परिवर्तन की भी मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अब भी सरकार ने ध्यान नही दिया तो संगठन आंदोलन के अगले चरण की घोषणा करेगा। उन्होंने सभी शिक्षक कार्यकर्ताओं से संगठन की मांगों के समर्थन में आंदोलन के लिए कमर कसने का आह्वान किया।

बैठक के दौरान कुर्सी दौड़, किस्मत का खेल और मानसिक गणना सहित विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर भागचन्द लखारा, अर्जुन कुमार शर्मा, प्रदीप जैन, कैलाशचन्द जैन, विकास बड़गुर्जर और हीरालाल मीणा को पारितोषिक प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा गौ विज्ञान परीक्षा के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। संयोजक मदननाथ योगी ने गौसेवा आयाम के बारे में जानकारी देते हुए गौविज्ञान परीक्षा की भूमिका, इतिहास, लक्ष्य और उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डाला और आवश्यक दिशानिर्देश दिए। सावर उपशाखा मंत्री प्रहलाद कुमावत ने भी अपने सुझाव दिए।

इस दौरान काशीराम विजय, सुरेश चौहान, ईद मोहम्मद, रतनलाल जाट, मोजेन्द्र सिंह राव, जिला महिला मंत्री प्रभा पंचोली, जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र सुजेडिया, मीनाक्षी पाराशर, रईसा बेगम, भंवरसिंह राठौड़, वीरेन्द्र स्वर्णकार, प्रधानाचार्य श्रीधर जाट, दशरथ सिंह शक्तावत, व्याख्याता हरिनारायण बीदा, अशोक पाटीदार, श्यामसुन्दर वैष्णव, राजेन्द्र कुमार मेघवंशी, मनीष शर्मा, ऋषिराज सोनी, राजेन्द्र पाराशर, रामबाबू सोनी, मदनमोहन परेवा, सुरेश जांगिड़, धर्मराज वैष्णव, शुभकरण मीणा, देवीशंकर वैष्णव, महावीर बलाई एवं दिनेश कुमार वैष्णव सहित सैंकड़ो शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!