केकड़ी विश्व हिन्दू परिषद के 61वें स्थापना दिवस एवं अखंड भारत दिवस के अवसर पर 14 अगस्त 2025, गुरुवार को शहर हृदय स्थल घंटाघर पर आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम रात्रि 7:15 बजे से प्रारंभ होगा, जिसमें पूरे शहर और आसपास के क्षेत्रों से विशाल संख्या में हिन्दू समाज के लोग जुटेंगे। विश्व हिन्दू परिषद के नगर अध्यक्ष चंद्र प्रकाश विजय ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ से होगी, जिसके बाद संत महात्माओं का प्रबोधन और विश्व हिन्दू परिषद के प्रांतीय अधिकारी का प्रेरणादायी सम्बोधन रहेगा। यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम ही नहीं, बल्कि हिन्दू समाज के सामूहिक संकल्प, एकता और शक्ति का प्रदर्शन भी होगा।

बजरंग दल जिला सहसंयोजक
ऋषि राज चौधरी ने बताया कि विश्व हिन्दू परिषद संगठन ने समाज के प्रत्येक वर्ग को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए आग्रह किया है कि वे अपने परिवार, समाज और संगठन के अधिकतम लोगों के साथ उपस्थित होकर इस भव्य आयोजन को सफल बनाएं। यह कार्यक्रम हिन्दू समाज का अपना प्रभावी और गरिमामयी प्रदर्शन है, इसलिए सभी को इसमें विशेष महत्व देकर शामिल होना चाहिए।