केकड़ी, 11 अगस्त।आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत ‘हर घर तिरंगा’ अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से केकड़ी में एक उपखंड स्तरीय तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली 12 अगस्त को प्रातः 8:30 बजे नगर पालिका परिसर से प्रारंभ होगी।
रैली का आयोजन उपखंड प्रशासन के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के प्रतीक तिरंगे के प्रति सम्मान,देशभक्ति की भावना और जन-जागरूकता का व्यापक प्रचार-प्रसार करना है।
इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने के लिए उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हेमानी एवं अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा ने समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारियों, कर्मचारियों, सामाजिक संगठनों, से अपील की है कि वे इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लें और देशभक्ति की इस अभूतपूर्व लहर का हिस्सा बनें।
रैली के दौरान नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विभिन्न स्थानों पर तिरंगे के महत्व पर आधारित जागरूकता संदेश दिए जाएंगे, जिससे नागरिकों में राष्ट्रीय गौरव की भावना और भी प्रबल हो सके।
“हर घर तिरंगा – हर दिल में देशभक्ति”के मंत्र को आत्मसात करते हुए यह रैली निश्चित ही उपखंड क्षेत्र में एक प्रेरणास्रोत सिद्ध होगी।