पुलिस थाना केकड़ी शहर की प्रभावी कार्यवाही
धारदार चाकू लहराता हुआ युवक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज
अजमेर जिले के केकड़ी शहर थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर बड़ी कार्यवाही की है। यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (IPS) के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा व वृताधिकारी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में की गई।
दिनांक 10 अगस्त 2025 को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक कर्मावती सर्किल, अजमेर रोड पर धारदार चाकू लहराते हुए रोडवेज डिपो की ओर जा रहा है। सूचना पर तत्परता दिखाते हुए थानाप्रभारी घीसालाल सउनि मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और संदिग्ध युवक को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मोहम्मद सालिम (उम्र 20 वर्ष) निवासी कटला मस्जिद के पास, केकड़ी, जिला अजमेर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास से अवैध धारदार चाकू बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध प्रकरण संख्या 276/2025, धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह चाकू लेकर कहां और क्यों जा रहा था।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम:
थानाप्रभारी घीसालाल सउनि के नेतृत्व में हेडकांस्टेबल मदनलाल एवं कांस्टेबल रामराज, नीरज, शिवजीराम, कालूराम, दिनदयाल व चालक मानसिंह की टीम द्वारा यह कार्यवाही की गई।