केकड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: चार साल से फरार टॉप-10 मादक पदार्थ तस्कर गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के निर्देश पर केकड़ी शहर थाना पुलिस ने चार साल से फरार अवैध डोडा पोस्त तस्कर सुमाराम उर्फ सुमेर चौधरी को गिरफ्तार किया है। आरोपी वर्ष 2021 में अल्टो कार से 45 किलो डोडा पोस्त तस्करी के मामले में वांछित था।
थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना पर आरोपी को जोधपुर से दबोचा। आरोपी सुमाराम, थाना करवड़ क्षेत्र का निवासी है और एनडीपीएस एक्ट के तहत वांछित था। मामले में आगे की जांच जारी है।
सराहनीय भूमिका:कुसुमलता मीणा, एएसआई कप्तानसिंह, कानि. पंकज, तेजमल, नीरज – थाना केकड़ी शहर।