प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने बताया कि श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी में रक्षाबंधन के पावन पर्व के उपलक्ष्य में ‘राखी बनाओ’ और ‘मेहंदी बनाओ’ प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक, प्रतियोगिता प्रभारी रितिका खींची के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर सरस्वती वंदना के साथ की गई। इस आयोजन में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्रों में रचनात्मकता और कलात्मकता को बढ़ावा देना था। ‘राखी बनाओ’ प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता का प्रयोग करते हुए एक से बढ़कर एक सुंदर और आकर्षक राखियां बनाईं। किसी ने मोती और सितारों का इस्तेमाल किया, तो किसी ने धागे और फूलों से मनमोहक राखियां तैयार कीं। इसी तरह, ‘मेहंदी बनाओ’ प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी अद्भुत मेहंदी कला का प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न प्रकार के डिज़ाइन, जैसे पारंपरिक, आधुनिक और फ्लोरल पैटर्न, बनाकर सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। निर्णायक मंडल को विजेता चुनने में काफी मशक्कत करनी पड़ी, क्योंकि सभी बच्चों की कला में एक खास बात थी। राखी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान योगेश माहेश्वरी द्वितीय स्थान वीरेंद्र साहू तृतीय स्थान प्रदीप शर्मा ने प्राप्त किया। और मेहंदी बनाओ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुलनाज द्वितीय स्थान कौशर खान तृतीय स्थान गोरी खटीक ने प्राप्त किया विद्यालय की प्रधानाचार्य ने इस सफल आयोजन पर सभी प्रतिभागियों की सराहना की और उन्हें पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को अपनी संस्कृति और परंपराओं से जोड़ते हैं और उनके अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर लाने का मौका देते हैं। अंत में, उन्होंने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं। और शांति मंत्र का उच्चारण का कार्यक्रम का समापन किया गया।