नाबालिग से दुष्कर्म कर फरार चल रहे आरोपी को सावर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अजमेर।
पुलिस थाना सावर ने नाबालिग से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा (IPS) के निर्देश पर फरार अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी शोराज मल मीना और वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के सुपरविजन में, थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रकरण संख्या 134/2025 के आरोपी संजय कुमार (उम्र 18 वर्ष 10 माह), पुत्र किशन कुमार, निवासी मालियों का नयागांव, थाना सावर को गिरफ्तार किया।

घटना का मामला
पीड़िता ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि आरोपी संजय ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश किया, दुष्कर्म किया और अश्लील फोटो व वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा। आरोपी और उसके साथी मनोहर ने धमकी देकर पीड़िता से गहने भी हड़प लिए। मामला धारा 64(1), 308(2), 332(2), 137(2) बीएनएस 2023 एवं 3/4 पोक्सो एक्ट में दर्ज किया गया था।

प्रकरण दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार था। पुलिस ने तकनीकी और मुखबिर तंत्र की मदद से उसे ढूंढ निकाला। आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!