केकड़ी (अजमेर)।पुलिस थाना केकड़ी शहर की टीम ने मिक्सर मशीन चोरी के एक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए शातिर चोर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के कब्जे से चोरी गई मिक्सर मशीन बरामद कर ली गई है।
अजमेर पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ,अति. पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल एवं वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निर्देशन में पुलिस थाना केकड़ी द्वारा अपराधों पर अंकुश लगाने और चोरियों की बढ़ती घटनाओं पर नियंत्रण हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्यवाही की गई।
थानाधिकारी कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में गठित टीम ने प्रकरण संख्या 273/2025 धारा 305(ए), 331(4) बीएनएस के तहत आरोपी की तलाश प्रारम्भ की। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की गहन जांच की गई और तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी मुकेश पुत्र रामलाल, जाति जाट, उम्र 42 वर्ष, निवासी वजीरपुरा, थाना टोंक सदर, जिला टोंक को गिरफ्तार किया गया।
चोरी की वारदात का विवरण:
दिनांक 05.08.2025 को प्रार्थी कैलाशचंद पुत्र रामकरण ,निवासी भैरूगेट, केकड़ी, ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 28.07.2025 की रात अज्ञात चोर ओसवाल संस्था जुनियागेट से उसकी मिक्सर मशीन चोरी कर ले गया। मशीन में जल निधि कंपनी का 8 हॉर्सपावर का डीजल इंजन (नं. 38173) लगा हुआ था और टब पर पीले रंग में RKU लिखा हुआ था।
आरोपी मुकेश ने पूछताछ में बताया कि वह निर्माण स्थलों की दिन में रैकी कर रात में मिक्सर मशीन व अन्य सामान चुराता है। वह इससे पहले भी विभिन्न स्थानों से मिक्सर मशीन, टेंकर और अन्य सामान चुराने की वारदातों को अंजाम दे चुका है।
अन्य वारदातों का खुलासा:
- श्याम नगर सोडाला, जयपुर से मिक्सर मशीन चोरी
- 200 फीट बायपास, बद्रवास रोड, जयपुर से मिक्सर मशीन चोरी
- दुर्गापुरा बस स्टैंड के पीछे, जयपुर से मिक्सर मशीन चोरी
- विश्वकर्मा 9 नंबर, जयपुर से मिक्सर मशीन चोरी
- कृषि मंडी, टोंक से गेहूं के कट्टे चोरी
- बालाजी मंदिर, दूनी से टेंट के बर्तन चोरी
पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है और अन्य चोरी की घटनाओं की भी जांच जारी है। थाना केकड़ी द्वारा की गई इस त्वरित कार्यवाही को आमजन ने सराहा है।