शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने प्रदर्शन कर उपखण्ड अधिकारी को दिया ज्ञापन

शिक्षकों के सभी केडर की विभिन्न मांगों पर शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कदम नही उठाने पर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार उपशाखा सावर के सदस्यों ने उपखण्ड स्तर पर प्रदर्शन किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।

उपशाखा सावर अध्यक्ष लादूलाल मीणा ने बताया कि संगठन के मांगपत्र में शिक्षकों के समस्त संवर्गो के स्थानांतरण से प्रतिबन्ध हटाना,सभी स्तर की पदोन्नतियाँ समयबद्ध करवाकर ,न्यायालय में लंबित प्रकरणों का त्वरित निस्तारण, सभी रिक्त पदों को भरना,शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यो से मुक्त करना,छठे व सातवे वेतन आयोग अनुरूप वेतन विसंगति दूर करना आदि प्रमुख मांगे शामिल हैं।उपशाखा मंत्री प्रहलाद कुमावत ने बताया कि संगठन की मांगों पर ठोस कार्यवाही नही किये जाने की स्थिति में संगठन को आंदोलन के अग्रिम कदम उठाने पर विवश होना पड़ेगा।इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सज्जन सिंह राठौड़, जिला प्रतिनिधि मदनलाल मीणा, उपशाखा वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेन्द्र बलाई, उपशाखा महिला मंत्री चंचल शर्मा,उपशाखा उपसभाध्यक्ष भवानीशंकर मीणा, उपशाखा कोषाध्यक्ष बनवारी लाखोटिया, प्राचार्य प्रतिनिधि रामलाल डिडवाडीया,आनंदीलाल मीणा, राधेगोविंद मंडोवरा, पुष्करराज लश्करी,शारिरिक शिक्षक प्रतिनिधि जोरावर सिंह,शोकिनराम मीणा,रतन कंवर जाट, रामराज साहू, जयंत जैन, सुदर्शन माली,रमेश चंद्र सेन, अरबाज खान,अनंत जी,राकेश जी,भागचन्द जी, योगेश जी,फूलचंद जी, रामराज जी सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!