केकड़ी (अजमेर)।केकड़ी शहर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए ज़मीन हड़पने वाले भूमाफिया गिरोह के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह कार्यवाही जिला पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा (आई.पी.एस.) के निर्देशन में और केकड़ी वृताधिकारी हर्षित शर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्योराजमल मीणा की निगरानी में अंजाम दी गई।
मामले का खुलासा- 23 अक्टूबर 2024 को केकड़ी निवासी 69 वर्षीय नोरती देवी पत्नी मोहनलाल ने थाने में रिपोर्ट दी थी कि उनकी खसरा संख्या 2408, रकबा 0.22 हैक्टेयर भूमि को कुछ लोगों ने धोखाधड़ी से फर्जी दस्तावेज तैयार कर हड़प लिया। आरोपियों ने एक अन्य महिला को नोरती देवी के रूप में दर्शाकर फर्जी रजिस्ट्री करवाई और आरोपी व्यक्ति ने वह ज़मीन अपने नाम रजिस्टर्ड करवा ली। इस मामले में थाना केकड़ी शहर में मुकदमा भारतीय दंड संहिता के तहत दर्ज किया गया।
10 माह से फरार था आरोपी-पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी निगरानी व मुखबिरों के माध्यम से आरोपी की तलाश जारी रखी। अंततः विशिष्ट सूचना के आधार पर दबिश देकर 10 माह से फरार चल रहे आरोपी **दीपक उर्फ दीपू उर्फ पिन्टु रेगर पुत्र रामप्रसाद उर्फ बनवारीलाल रेगर (उम्र 28 वर्ष), निवासी रेगर मोहल्ला, कादेड़ा को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी में सराहनीय भूमिका-इस कार्रवाई में केकड़ी शहर थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा,तेजमल,दिनेश ने उल्लेखनीय भूमिका निभाई। पुलिस की यह कार्रवाई भूमाफिया के खिलाफ एक ठोस संदेश है कि ऐसे अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
अनुसंधान जारी- फिलहाल, मामले में अन्य आरोपियों की भूमिका की जांच की जा रही है और पूछताछ के आधार पर और गिरफ्तारियां हो सकती हैं। पुलिस का कहना है कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा।