पुलिस महानिदेशक व पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज के आदेशानुसार, जिला पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा,. के निर्देश पर एक दिवसीय विशेष अभियान के तहत अवैध शराब, वितरण एवं जुआ-सट्टा की गतिविधियों के विरुद्ध कार्यवाही की गई।
थानाधिकारी केकड़ी शहर कुसुमलता मीणा मय पुलिस जाप्ता द्वारा अभियान के दौरान सूचना मिली कि एक महिला श्मशान घाट रोड पर शराब बेचने के लिए कट्टा लेकर खड़ी है। टीम मौके पर पहुंची तो संदिग्ध महिला पुलिस को देख भागने लगी, जिसे पकड़ कर पूछताछ की गई। महिला ने अपना नाम श्रीमती गीता देवी पत्नी रूपचंद (उम्र 40 वर्ष) निवासी सांसी बस्ती, देवगांव गेट के बाहर, केकड़ी बताया।
तलाशी में उसके पास से 96 कांच के पव्वों में अवैध देशी शराब बरामद हुई। उसे गिरफ्तार कर प्रकरण संख्या 268/2025, धारा 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया है।
सराहनीय भूमिका:- कुसुमलता मीणा, घीसालाल, रामराज. पंकज, राकेश,. कालूराम, पिंकी, महिला रहे शामिल