केकड़ी, अजमेर (02 अगस्त 2025)| जिला अजमेर के पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल तथा वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निर्देशन में,थानाधिकारी कुसुमलता पुलिस थाना केकड़ी शहर ने 2 महीने से फरार चल रहे थाने के टॉप-10 वांछित अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
मामले का विवरण:-दिनांक 21 मई 2025 को थाने पर प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दी गई कि उसका भतीजी (नाबालिग) को सुभाष कीर पुत्र प्रभुलाल कीर,निवासी अलेक्जेंडरपुरा (झण्डेलपुरा), थाना नासिरदा, जिला टोंक,बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है और उसके साथ गलत कार्य कर सकता है। रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
गिरफ्तारी की कार्यवाही:- थानाधिकारी कुसुमलता द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी गई। अंततः मुखबिर की विश्वसनीय सूचना पर आरोपी को डिटेन कर पूछताछ की गई, जिसमें उसके अपराध में संलिप्तता पाए जाने पर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी से पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण:- सुभाष कीर,पिता प्रभुलाल कीर,उम्र27 वर्ष,अलेक्जेंडरपुरा (झण्डेलपुरा), थाना नासिरदा, जिला टोंक
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:- कुसुमलता,थानाधिकारी, पुलिस थाना केकड़ी शहर, रामराज, पंकज, राजेन्द्र, तेजमल रहे शामिल ।