
केकड़ी (अजमेर), 1 अगस्त 2025-थाना केकड़ी क्षेत्र में नाबालिग से छेड़छाड़ और उसके परिजनों के साथ मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त बैसबॉल का डंडा भी बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक अजमेर वंदिता राणा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक केकड़ी श्योराजमल तथा वृताधिकारी केकड़ी हर्षित शर्मा के निर्देशन में मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई की गई।
थानाधिकारी कुसुमलता मीणा द्वारा गठित टीम ने फरार चल रहे आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर विकांत पुत्र शिवराज सिंह,उम्र 22 वर्ष, जाति दरोगा, निवासी शिव कॉलोनी, जुनिया गेट, केकड़ी को डिटेन कर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान घटना में प्रयुक्त बैसबॉल का डंडा भी बरामद हुआ।
घटना का विवरण:- मामला 26 जुलाई 2025 का है, जब पीड़िता की मां ने थाने पर रिपोर्ट दी थी कि आरोपी ने उसकी नाबालिग पुत्री से छेड़छाड़ की, और विरोध करने पर परिवारजनों के साथ मारपीट की। रिपोर्ट के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:- कुसुमलता थानाधिकारी, तेजमल, मुकेश , पुलिस के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है और प्रकरण में आगे की जांच प्रक्रियाधीन है।