केकड़ी, 1 अगस्त
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय, अजमेर द्वारा बीएससी प्रथम वर्ष प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया।इस परिणाम में केकड़ी में सावर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति कॉलेज, केकड़ी के छात्र छात्राओं ने 100% सफलता प्राप्त कर एक नई उपलब्धि दर्ज की है।
इस परिणाम में कॉलेज की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, जिनमें शाइस्ता ने 88.90% अंकों के साथ प्रथम स्थान पर,साधना चांवला ने 87.63% अंकों के साथ द्वितीय स्थान और रीतू चौधरी ने 85.81% अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कॉलेज स्टाफ व प्राचार्य ने इस परिणाम को गर्व की बात बताते हुए कहा कि
“बेटियों की यह उड़ान, हमारी पहचान है।”
सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को कॉलेज की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गईं।