विजयवर्गीय समाज द्वारा मीराबाइ जयंती के साथ वन भ्रमण का आयोजन
केकड़ी । विजयवर्गीय वैश्य स्थानीय सभा केकडी द्वारा रामस्नेही सम्प्रदाय के सत श्री रामशरण जी महाराज के सानिध्य में रविवार को कनक वाटिका ब्यावर रोड केकड़ी में मीराबाई के चित्र समक्ष दीप प्रज्जवलन कर मीरा जयती एव वृद्ध जन सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारम्भ में महाराज श्री के आशिष वचन के साथ मीराबाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला गया। महाराज श्री द्वारा समाज के 75 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के वरिष्ट जनों का शाल ओढाकर सम्मान किया गया। स्थानीय समाज अध्यक्ष राजेन्द्र नायकवाल द्वारा ओपरना ओढाकर मंत्री दीपक नारायणीवाल ने तिलक लगाकर सभी वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया। वरिष्ठ महिलाओं का सम्मान राधा परवा कुसुम पाटोदिया शशि बोरा द्वारा किया गया ।
मीरा जयंती के साथ-साथ विजयवर्गीय समाज के वनभ्रमण के उपलक्ष पर महिला मण्डल द्वारा खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। साथ ही सभी समाज बधुओं के लिए सामुहिक भोज का आयोजन रखा गया। अंत में अध्यक्ष राजेन्द्र नायकवाल व महिला संयोजिका राधा परवा द्वारा सभी समाज बंधुओं का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम का संचालन काशीराम पाटोदिया सर्वेश बोरा व लोकेश शास्त्री द्वारा किया गया।