जयपुर में आयोजित सम्मान समारोह में केकड़ी के रक्तवीरों को मिला गौरवपूर्ण सम्मान
जयपुर, 27 जुलाई 2025 — राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, जयपुर में आज एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें 200 से अधिक अवार्डियों को ख्वाब फाउंडेशन, मुन्ना भाईसाहब एवं कमेटी के अन्य सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।

इस गरिमामयी अवसर पर केकड़ी से नियमित रूप से रक्तदान करने वाले दो समर्पित रक्तवीरों — सुरेन्द्र सिंह रधुवंशी एवं सुनील कुमार लोहार — ने अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए सम्मान प्राप्त किया। खून के कतरे-कतरे से जीवन बचाने की भावना को समर्पित इन रक्तदाताओं को “रक्तवीर योद्धा” की उपाधि से सम्मानित किया गया।
समारोह में राज्यभर से सामाजिक कार्यकर्ताओं, रक्तदाताओं और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े व्यक्तियों ने भाग लिया। आयोजकों ने रक्तदान जैसे पुण्य कार्य में अग्रणी भूमिका निभाने वाले इन योद्धाओं की निस्वार्थ सेवा की सराहना की और युवाओं को इससे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।