खेड़ी शंकर महादेव जी मंदिर में हुआ रुद्राभिषेक
सरवाड़ उपखंड क्षेत्र में श्रावण मास के पावन अवसर पर शिव भक्तों की आस्था का जनसैलाब उमड़ रहा है। इसी क्रम में उपखंड के प्रसिद्ध खेड़ी शंकर महादेव मंदिर में धार्मिक आयोजनों की श्रृंखला के अंतर्गत रुद्राभिषेक एवं जलाभिषेक का आयोजन किया गया।
मंदिर परिसर “हर हर महादेव” के जयघोष से गुंजायमान रहा। श्रद्धालु दिनभर शिवलिंग पर जल, बेलपत्र, घी, शहद, दूध आदि से अभिषेक करते रहे। मंदिर में शिव स्तोत्र एवं शिव महिमा का पाठ किया गया और प्रतिदिन विशेष श्रृंगार के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
इस विशेष अवसर पर पंडित हनुमान शर्मा द्वारा विधिपूर्वक रुद्राभिषेक पाठ किया गया। आयोजन में उपस्थित गोपाललाल धाकड़ ने बताया कि श्रावण मास में भगवान भोलेनाथ की पूजा से विशेष धर्म लाभ प्राप्त होता है।
इस अवसर पर जयकांत शर्मा, बनवारीलाल शर्मा, सूर्यप्रकाश सिकवाल, गोपाललाल धाकड़, नाथूलाल माली, जगनलाल शर्मा, सुरेश कुमार पांडे, नंदकिशोर सेन, कालूराम गुर्जर, नरेंद्र कुमार सेन, विधि कुमार मुद्गल सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।