केकड़ी, 27 जुलाई 2025– राजस्थान सरकार की अभिनव पहल “हरियालो राजस्थान – एक पेड़ मां के नाम” अभियान के अंतर्गत हरियाली तीज के शुभ अवसर पर नगर पालिका केकड़ी द्वारा राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में उपखंड स्तरीय वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी सुभाष चंद्र हैमानी, अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार मीणा, सहायक अभियंता घाशी लाल गुर्जर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ सहायक विमल कुमार दाधीच, जेटीए करतार मीणा सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी तथा मुख्यमंत्री शहरी रोजगार गारंटी योजना के अंतर्गत कार्यरत श्रमिकों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय परिसर एवं संपदा रोड चरागाह क्षेत्र में लगभग 5000 पौधे लगाए गए। नगर पालिका केकड़ी ने इस वर्ष हरियालो राजस्थान अभियान में 50000 पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसमें यह आयोजन एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थितजनों ने अधिक से अधिक पौधे लगाने और उनकी समुचित देखभाल तथा सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। यह अभियान पर्यावरण संरक्षण और हरित भविष्य की दिशा में एक प्रभावी पहल मानी जा रही है।