विधायक शत्रुघ्न गौतम ने जन्मदिवस से पूर्व किन्नर समाज से शिष्टाचार भेंट कर प्राप्त किया आशीर्वाद
केकड़ी, 21 जुलाई।जन्मदिवस से एक दिन पूर्व केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के आवास पर किन्नर समाज की गादीपति पूजा किन्नर और किन्नर समाज के सदस्यों ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने विधायक को शुभकामनाएँ दीं और उनका पारंपरिक रूप से सम्मान करते हुए आशीर्वाद प्रदान किया।

विधायक श्री गौतम ने किन्नर समाज के साथ मिलकर केक काटा और इस विशेष क्षण को साझा किया। उन्होंने इसे एक भावुक व अविस्मरणीय अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक सामाजिक परंपरा नहीं, बल्कि समावेशिता, समानता और मानवता के प्रति हमारी साझा प्रतिबद्धता का प्रतीक है।

श्री गौतम ने कहा, किन्नर समाज हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा है। उनका स्नेह और आशीर्वाद मेरे लिए अत्यंत मूल्यवान है। यह मुलाकात मेरे जन्मदिवस को और भी विशेष और आत्मिक रूप से समृद्ध बना गई।”
जेड इस अवसर पर कई स्थानीय नागरिक भी उपस्थित रहे और विधायक को अग्रिम रूप से शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।