टोंक , 20 जुलाई 2025:बीसलपुर बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और रविवार सांय 4 बजे यह स्तर आर.एल. 315.00 मीटर तक पहुँच गया। बांध के जल ग्रहण क्षेत्र से लगातार हो रही जल आवक को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने बांध के रेडियल गेट्स के संचालन की तैयारियां शुरू कर दी हैं, ताकि आवश्यकतानुसार अधिशेष जल की निकासी की जा सके।
कार्यालय अधीक्षण अभियंता, बांधवृत, बीसलपुर परियोजना, देवली द्वारा जारी ‘अति आवश्यक सूचना’ में आमजन को सचेत किया गया है कि बांध से जल निकासी के दौरान बनास नदी के डाउनस्ट्रीम (नीचे की ओर बहाव क्षेत्र) में किसी भी प्रकार की गतिविधि जैसे कि आवागमन, पशु चराना, नहाना या मछली पकड़ना पूरी तरह से निषिद्ध रहेगा।
विभाग ने स्पष्ट किया है कि यह कदम जन एवं पशुधन की सुरक्षा के मद्देनजर उठाया गया है ताकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि न हो।
जल संसाधन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। बांध के जल भराव के स्तर की अद्यतन जानकारी के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष, देवली (फोन: 01434-232033) पर संपर्क किया जा सकता है।