मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन को लेकर केकड़ी में तैयारियाँ जोरों पर,केकड़ी दौरे से पहले विधायक शत्रुघ्न गौतम ने संभाली कमान, मुख्यमंत्री के स्वागत की तैयारियों की ली समीक्षा

केकड़ी, 21 जुलाई।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के 22 जुलाई को प्रस्तावित केकड़ी दौरे को लेकर सोमवार को पंचायत समिति, केकड़ी में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक शत्रुघ्न गौतम , प्रधान होनहार सिंह राठौड़,विकास अधिकारी दिशा शर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने बैठक में कल होने वाले ऐतिहासिक अवसर की तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री महोदय के आगमन को लेकर सभी व्यवस्थाएँ सुव्यवस्थित और समयबद्ध होनी चाहिए, ताकि आमजन को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

गौतम ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का केकड़ी की पावन धरती पर आगमन न केवल क्षेत्र के लिए गौरवपूर्ण है, बल्कि इससे विकास की नई संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे। उन्होंने जनसहभागिता को महत्वपूर्ण बताते हुए आमजन से अधिकाधिक संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित रहने की अपील की।

मुख्यमंत्री के इस दौरे के दौरान कई महत्त्वपूर्ण घोषणाएँ और विकास कार्यों का शिलान्यास अथवा लोकार्पण संभावित है, जिससे केकड़ी क्षेत्र को सीधा लाभ मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!