विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर, जागरूकता रैली निकाली गई

केकड़ी 20,जुलाई।केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कल एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री भी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। इस पुनीत अवसर से पहले आज क्षेत्र में एक जागरूकता रैली निकाली गई, जिसका उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना था।

केकड़ी की विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्म दिवस पर आयोजित होने वाले विशाल रक्तदान शिविर के लिए आम जन में जागरूकता पैदा करने के लिए आज एक विशाल जागरूकता रैली निकली गयी जिसको विधायक शत्रुघ्न गौतम ने झंडी दिखा कर रवाना किया।

रैली की शुरुआत नगर के प्रमुख चौराहे से हुई और यह विभिन्न प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। रैली में युवाओं आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। हाथों में “रक्तदान – जीवन का वरदान”, “एक बूंद खून, किसी की ज़िंदगी” जैसे स्लोगन वाली तख्तियाँ लिए युवाओं ने पूरे नगर में रक्तदान के प्रति जागरूकता फैलाई।

created by InCollage

विधायक शत्रुघ्न गौतम ने कहा कि “रक्तदान एक महादान है, और मेरे जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।” उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर में भाग लें और जरूरतमंदों के जीवन को बचाने में योगदान दें।

रक्तदान शिविर 22 तारीख को सुबह 8:30 बजे से शाम को 5:00 बजे तक कृषि मंडी प्रांगण में आयोजित होगा जिसमें राजस्थान के मुख्यमंत्री बादल लाल शर्मा भी उपस्थित होंगे और कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाएंगे। विभिन्न अस्पतालों की 31टीमे इस ब्लड केम्प में सहयोग करेगी। इस मौके पर रेड क्रॉस सोसायटी अध्यक्ष गोपाल लाल किरोड़ीवाल भाजपा शहर अध्यक्ष रितेश जैन ज्ञानेश्वर व्यास कन्हैयालाल जेतवाल पूर्व अध्यक्ष अनिल राठी देवव्रत सिंह राठौड़ लोकेश साहू सुरेश साहू पूनम राजावत,अनीता राठी अमन चौधरी सहित अनेक समाज सेवी संस्थाओ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!