केकड़ी (अजमेर), 18 जुलाई 2025 – मछलियों के प्रजनन काल में राजस्थान सरकार द्वारा घोषित निषेध अवधि के तहत केकड़ी शहर पुलिस ने अवैध मछली परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

थानाधिकारी श्रीमती कुसुमलता मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सवार पप्पु ईसाई (उम्र 46) निवासी देवगांव गेट के बाहर, केकड़ी को रोका। जांच में उसकी मोटरसाइकिल (RJ 26 SD 7238) से 6 मृत मछलियाँ, कुल वजन 70 किलो बरामद की गईं।
आरोपी के खिलाफ प्रकरण संख्या 248/2025,धारा 6/8 मत्स्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जब्त मछलियों को मत्स्य विभाग की निगरानी में नष्ट किया गया।
कार्रवाई में सउनि शंकरलाल,कानि श्रवण,और कानि दिनेश की सराहनीय भूमिका रही।