भगवा ध्वज दिखाकर तीर्थराज पुष्कर रवाना हुई बजरंग दल केकड़ी की कांवड़ यात्रा – 22 जुलाई को निर्मलेश्वर महादेव के होगा जलाभिषेक

केकड़ी, 19 जुलाई।
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित पुष्कर-केकड़ी पैदल कांवड़ यात्रा का आज भव्य शुभारंभ हुआ। यात्रा को विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष हीराचंद खूंटेटा ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ भगवा ध्वज दिखाकर तीर्थराज पुष्कर के लिए रवाना किया।
बजरंग दल के जिला सह संयोजक ऋषिराज चौधरी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी श्रावण मास के पावन पर्व पर श्रद्धालु पुष्कर सरोवर से पवित्र जल लाकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।


यात्रा संयोजक रामावतार चौधरी ने बताया कि आज दिनांक 19 जुलाई, शनिवार को प्रातः 10:15 बजे केकड़ी स्थित बिजासन माता मंदिर के पास पवन सुत हनुमान मंदिर में सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ के साथ बसों के माध्यम से यात्रा पुष्कर के लिए रवाना हुई। 20 जुलाई को प्रातः 5 बजे विधिपूर्वक पूजन-अर्चन के बाद श्रद्धालु पुष्कर सरोवर से कांवड़ में पवित्र जल भरकर पैदल यात्रा आरंभ करेंगे। रात्रि विश्राम नसीराबाद में किया जाएगा एवं 21 जुलाई को यात्रा सरवाड़ पहुंचेगी और वहीं रात्रि विश्राम रहेगा।


22 जुलाई को प्रातः यात्रा केकड़ी पहुंचेगी, जहाँ दिन में 10 बजे घंटाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर में विधायक शत्रुघ्न गौतम की मौजूदगी में पंडिताचार्यों द्वारा पूजन-अर्चन एवं जलाभिषेक के साथ यात्रा का समापन किया जाएगा।
यात्रा व्यवस्थापक गोविंद वैष्णव एवं नगर संयोजक अनुराग शर्मा ने बताया कि यात्रा में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालु पूर्ण अनुशासन एवं भक्ति भाव के साथ सहभागी बनेंगे। पदयात्रियों के लिए विश्राम, जलपान, चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर दी गई हैं। यात्रा में केकड़ी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों—बघेरा, देवगांव, जूनिया, कादेड़ा , पारा सहित कई खंडों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में भाग ले रहे हैं।
यात्रा को सफल बनाने में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता दिन-रात सेवा कार्यों में जुटे हुए हैं, जिनमें प्रमुख रूप से—रमेश शास्त्री (प्रखंड मंत्री), चंद्रप्रकाश विजय (नगर अध्यक्ष), काशी राम विजय, एडवोकेट मुकेश शर्मा, ज्ञानदेव शर्मा, ताराचंद नामा, राजेंद्र फतेहपुरिया, सीटू साहू (बल उपासना प्रमुख), दिनेश वैष्णव, महावीर वैष्णव, प्रधान सैनी, अजय शर्मा, सुमित सैनी, मदन गोपाल चौधरी, दीपक साहू, विनोद सैनी, आज़ाद राव आदि का सक्रिय योगदान सराहनीय है।
यात्रा समिति ने सभी श्रद्धालुओं से धार्मिक मर्यादा, अनुशासन और सेवा भाव बनाए रखने के साथ साथ कांवड़ यात्रा पर पुष्पवर्षा कर स्वागत करने की है अपील की है, ताकि यह पवित्र यात्रा सुचारु एवं सफल रूप से संपन्न हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!