केकड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2.13 ग्राम स्मैक बरामद, दिव्यांग तस्कर गिरफ्तार, किशोर निरुद्ध

केकड़ी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 2.13 ग्राम स्मैक बरामद, दिव्यांग तस्कर गिरफ्तार, किशोर निरुद्ध

केकड़ी । थाना केकड़ी शहर पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.13 ग्राम स्मैक बरामद की है। इस मामले में एक दिव्यांग तस्कर को गिरफ्तार किया गया है जबकि एक विधि से संघर्षरत किशोर को निरुद्ध किया गया है।

राजस्थान पुलिस के चल रहे विशेष अभियान के तहत थानाधिकारी कुसुमलता मीणा मय जाप्ता द्वारा की गई इस कार्रवाई में हिसामपुर से जुनिया की ओर जा रही एक सफेद अल्टो कार (RJ14 CH 8250) को रोका गया। तलाशी में आरोपी होशियार पुत्र आत्माराम (उम्र 34 वर्ष), निवासी जुनिया के पास से स्मैक बरामद की गई।

प्रकरण संख्या 247/2025, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच जारी है।

इस कार्रवाई में कालूराम, राजेन्द्र, राकेश, तेजमल, ओमप्रकाश, मुकेश, मानसिंह सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!