विद्यार्थी परिषद ईकाई, केकड़ी का नगर सम्मेलन संपन्न, दायित्वों की हुई घोषणा

विद्यार्थी परिषद ईकाई, केकड़ी का नगर सम्मेलन संपन्न, दायित्वों की हुई घोषणा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई केकड़ी का नगर सम्मेलन सत्यसम कोचिंग संस्थान में संपन्न हुआ! सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं विवेकानंद जी की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलन कर हुई ! प्रथम सत्र में अतिथियों का स्वागत करते हुए नगर मंत्री प्रवीण सिंह राव ने सत्र 2024-25 के दौरान नगर इकाई द्वारा किए गए कार्यों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया, तत्पश्चात एबीवीपी अजमेर जिलासंयोजक अभिलेख व्यास ने विधार्थी परिषद के इतिहास, कार्यों एवं आचार पद्धति के बारे में विस्तार से बताया! द्वितीय

सत्र में संगठन के जिलाप्रमुख बनवारी लाल बैरवा ने “छात्र शक्ति राष्ट्र शक्ति” “छात्र कल का नहीं आज का नागरिक ” जैसे बिंदुओं को चिन्हित करते हुए कार्यकर्ताओ को प्रेरित किया और संगठन से अपेक्षा की आप सब अधिक ऊर्जा से छात्रों की समस्याओं को चिन्हित करते हुए निराकरण करने का प्रयास करेंगे! अंतिम सत्र में भाग संयोजक अजय जांगिड़ ने नगर कार्यकारिणी सत्र 2025 -26 के लिए नगर अध्यक्ष – मनोज पाराशर, नगर मंत्री हेतु प्रवीण सिंह राव,नगर सह-मंत्री


हेतु अवनीश जांगिड़, सोशल मिडिया संयोजक -यश पारीक, तेजराज मेवाड़ा को विशेष आमंत्रित सदस्य की घोषणा की साथ हीं ! साथ हीं घोषणा की नगर कार्यकारिणी का विस्तार आगामी दिनों में किया जायेगा!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!