सरवाड़ (अजमेर), 18 जुलाई 2025:
ग्राम सुनारिया में प्रस्तावित स्कूल भवन एवं खेल मैदान से अतिक्रमण हटाया गया
ग्राम सुनारिया में प्रस्तावित स्कूल भवन एवं खेल मैदान की भूमि से अतिक्रमण हटाया गया, जिससे ग्रामीणों को राहत मिली।
तहसीलदार श्रीमती बंटी देवी राजपूत के निर्देशन में पटवारी कानाराम ने स्थानीय प्रशासन की मदद से जेसीबी के माध्यम से अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही संपन्न करवाई। यह भूमि लंबे समय से अतिक्रमण की चपेट में थी, जिसके कारण विद्यालय निर्माण व खेल गतिविधियों में बाधा उत्पन्न हो रही थी।
कार्यवाही के दौरान बड़ी संख्या में ग्राम सुनारिया के ग्रामीण उपस्थित रहे और प्रशासन के इस कदम की सराहना की। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि जल्द ही प्रस्तावित स्कूल भवन एवं खेल मैदान का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा, जिससे क्षेत्र के बच्चों को बेहतर शैक्षणिक एवं खेल सुविधाएं मिल सकेंगी।
राजस्व विभाग की यह त्वरित कार्रवाई ग्रामीण विकास और शिक्षा व्यवस्था को सशक्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।