विशाल रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभाएंगे शिक्षक

शिक्षक संघ राष्ट्रीय की बैठक में लिया संकल्प

22 जुलाई को विधायक के जन्मदिन पर होगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर अलग-अलग दल गठित

केकड़ी । राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा केकड़ी के कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में जिला संरक्षक बिरदीचन्द वैष्णव के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुई। केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम के जन्मदिन के अवसर पर होने वाले रक्तदान शिविर की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ ने की। विभाग संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह राठौड़ एवं जिलाध्यक्ष महेश शर्मा विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

बैठक में शिविर की विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर विचार-विमर्श करने के साथ ही शिक्षक कार्यकर्ताओं के अलग-अलग दल गठित कर उन्हें पंजीयन एवं अन्य जिम्मेदारियां दी गई।

उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़ ने शिक्षक कार्यकर्ताओं से 22 जुलाई को आयोजित होने वाले इस विशाल रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि रक्तदान ऐसा दान है जिससे जरूरतमंद की जिंदगी बचाई जा सकती है। इस पुण्य कार्य में सभी भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। विभाग संगठन मंत्री जितेन्द्र सिंह राठौड़ और जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने भी अपने सुझाव दिए।

बैठक के दौरान संगठन के सदस्यता अभियान, मेरा विद्यालय मेरा तीर्थ अभियान, गुरु वंदन कार्यक्रम एवं आगामी 3 अगस्त को घाटा रानी जहाजपुर में आयोजित वन भ्रमण कार्यक्रम के साथ ही शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर भी चर्चा की गई। बैठक के अन्त में कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन ने आभार व्यक्त किया।

इस दौरान जिला संगठन मंत्री राजेन्द्र सुजेडिया, महिला मंत्री प्रभा पंचोली, अतिरिक्त जिला मंत्री संजय वैष्णव, जिला उपसभाध्यक्ष मोजेन्द्रसिंह राव, मंत्री भागचन्द लखारा, काशीराम विजय, भंवरसिंह राठौड़, रतनलाल जाट, कैलाशचन्द जैन, सोनू कुमावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, कैलाश सोनी, प्रधानाचार्य श्रीधर जाट, राधेश्याम कुमावत, योगेश आचार्य, हरिनारायण बिदा, मनीष दाधीच, धर्मराज वैष्णव, महावीर बलाई, हीरालाल सामरिया एवं दिनेश कुमार वैष्णव सहित कई शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!