केकड़ी, 18 जुलाई। श्रावण मास की पावन बेला में भक्ति, अनुशासन और सेवा की मिसाल पेश करने जा रही पुष्कर-केकड़ी पैदल कावड़ यात्रा अब अंतिम चरण में है। 19 जुलाई, शनिवार को प्रातः 10:15 बजे बिजासन माता मंदिर, केकड़ी से सैकड़ों श्रद्धालु बसों द्वारा तीर्थराज पुष्कर के लिए रवाना होंगे। वहाँ से 20 जुलाई की सुबह विधिपूर्वक पूजन-अर्चन कर कावड़ यात्रा का शुभारंभ होगा।

तीन दिवसीय यात्रा का विशेष कार्यक्रम
- 19 जुलाई:-केकड़ी से बसों द्वारा पुष्कर प्रस्थान
- 20 जुलाई:- प्रातः 5 बजे पुष्कर सरोवर से जल भरकर पैदल यात्रा आरंभ, रात्रि विश्राम नसीराबाद
- 21 जुलाई:-यात्रा पहुंचेगी सरवाड़, वहीं रात्रि विश्राम
- 22 जुलाई:- यात्रा केकड़ी पहुंचेगी, प्रातः जलाभिषेक के साथ समापन
श्रद्धालु 22 जुलाई को दोपहर 10 बजे घंटाघर स्थित निर्मलेश्वर महादेव मंदिर में पवित्र जल से भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे।
सेवा, अनुशासन और भक्ति का संगम :-यात्रा संयोजक रामावतार चौधरी व व्यवस्थापक गोविंद वैष्णव ने बताया कि यात्रा में भाग लेने वाले सभी कावड़िए पूर्ण अनुशासन, नियम और भक्ति भावना के साथ सहभागी होंगे। यात्रियों के लिए जलपान, विश्राम, चिकित्सा एवं सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है।
सेवा में जुटे कार्यकर्ता -: यात्रा की तैयारी में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के अनेक कार्यकर्ता तन-मन-धन से सेवा में लगे हैं, जिनमें ऋषिराज चौधरी, अनुराग शर्मा, रमेश शास्त्री, चंद्रप्रकाश विजय, सीटू साहू, दिनेश वैष्णव, महावीर वैष्णव, मदन गोपाल चौधरी सहित अन्य कार्यकर्ता सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।