केकड़ी, 18 जुलाई।
लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय, केकड़ी में शुक्रवार को सत्र 2025-26 के नवप्रवेशित छात्र-छात्राओं के स्वागत में प्रवेश उत्सव उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई। मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त व्याख्याता मोहनलाल प्रजापत थे और अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. ज्ञान चंद जांगिड़ ने की।
महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर सीनियर छात्रों द्वारा रंगोली, तिलक और पुष्पवर्षा के माध्यम से पारंपरिक स्वागत किया गया। सभागार में हुए औपचारिक समारोह में स्वागत गीत,पूजन और प्रेरणादायक संबोधन के साथ विद्यार्थियों को संस्थान की संस्कृति से परिचित कराया गया।

प्राचार्य डॉ. जांगिड़ ने अपने संबोधन में कहा, “यह कॉलेज सिर्फ पढ़ाई का स्थान नहीं, बल्कि एक ऐसा मंच है जहाँ विद्यार्थी स्वयं को पहचानते और निखारते हैं।”
डिजिटल क्लासरूम और हरा-भरा परिसर देख नवप्रवेशी छात्रों में उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने कहा, “यह संस्थान पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक तकनीक का अद्भुत संगम है।”
कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता लाल चंद साहू ने किया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्य एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।इस मौके पर लाल चंद तेली, केदार जाट, श्रीमती पूजा शर्मा, राम प्रसाद कुमावत,फोर लाल मीणा, श्रीमती विनीता माहेश्वरी, श्रीमती आकांक्षा पांचाल, दुर्गा लाल कुमावत, मुख्तार मोहम्मद, मनराज गुर्जर, अंबालाल गुर्जर, राधेश्याम कुमावत, ओम प्रकाश शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सुरेश कुमावत मौजूद थे।