राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में आज दिनांक 17.7.2025 को गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन। गुरु-शिष्य परंपरा की पुनर्स्थापना का संकल्प।
राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ(उच्च शिक्षा) के तत्वावधान में गुरु वंदन कार्यक्रम का आयोजन मुख्य अतिथि अनिल कुमार गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य चेतन लाल रेगर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि गुरु वंदन कार्यक्रम केवल एक परंपरा नहीं, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत का जीवंत प्रतीक है। आज की पीढ़ी आधुनिकता की ओर अग्रसर हो रही है, लेकिन उसे अपनी जड़ों से जुड़ने की आवश्यकता है। मुख्य वक्ता श्री अनिल कुमार गुप्ता ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में गुरु पूर्णिमा के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय संस्कृति में निहित गुरु-शिष्य परंपरा को पुनः जाग्रत करना और आधुनिक पीढ़ी को इसकी महत्ता से परिचित कराना था। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा पद्धति केवल ज्ञानार्जन तक सीमित नहीं है, बल्कि यह संस्कार, कर्तव्यनिष्ठा, सम्मान व समर्पण जैसे जीवनमूल्यों पर आधारित है। माता-पिता जहां जीवन देते हैं, वहीं गुरु चरित्र निर्माण करता है। कार्यक्रम का सुचारू संचालन डॉ. नीता चौहान ने किया और धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय इकाई सचिव माया पारीक द्वारा प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर राजेश नरूका, डॉ रजनी, डॉ कोमल सोनी,ज्योति मीना, विकास कुमार, डॉ शिखा माथुर,प्रियंका, नीलम, शोभा गुप्ता, जयंत बेनीवाल, गणपत लाल जाट, विनोद, जितेंद्र एवं विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।