केकड़ी
कस्बे के अजमेर रोड स्थित केशव विद्यापीठ कॉलेज में गुरुवार को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन गरिमामय माहौल में किया गया। समारोह में सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. अनिल कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज प्राचार्य मोनू शर्मा ने की। संस्था के सचिव जयप्रकाश विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर की गई। इसके पश्चात उपस्थित छात्र-छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर समां बांध दिया। कार्यक्रम के दौरान मंचस्थ अतिथियों ने गुरु की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि गुरु जीवन की दिशा तय करते हैं, वही हमें भगवान तक पहुंचाने का माध्यम बनते हैं।

मुख्य अतिथि डॉ. गुप्ता ने कबीर के प्रसिद्ध दोहे ‘गुरु गोविंद दोउ खड़े, काके लागूं पाय’ का उदाहरण देते हुए कहा कि गुरु और गोविंद (ईश्वर) दोनों एक साथ खड़े हों तो पहले गुरु को प्रणाम करना चाहिए, क्योंकि उसी की कृपा से ईश्वर के दर्शन संभव होते हैं। उन्होंने महर्षि वेदव्यास की वेदों के संकलन और महाभारत रचना के महत्व को बताते हुए गुरु की अनंत भूमिका पर रोशनी डाली।
उन्होंने महर्षि संदीपनि और भगवान श्रीकृष्ण की कथा सुनाकर छात्रों को बताया कि गुरु-शिष्य परंपरा भारतीय संस्कृति की आत्मा है। एक सच्चा शिष्य जीवनभर अपने गुरु के आदर्शों का पालन करता है। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने शिक्षकों को केवल अध्यापक न मानें, बल्कि उन्हें अपने जीवन के पथ-प्रदर्शक के रूप में आदर दें।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का मौली बांधकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस दौरान मंच से ही विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी गईं कि वे गुरुजनों के मार्गदर्शन में जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें।
कार्यक्रम में कॉलेज स्टाफ, गणमान्य नागरिक व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया ।