“होनहार सिंह राठौड़ के प्रयासों से केकड़ी को 7 लाख की प्रोत्साहना राशि व राज्य स्तरीय प्रशस्ति”

विश्व जनसंख्या दिवस पर उत्कृष्ट कार्य के लिए केकड़ी को राज्य स्तर पर सम्मान

दीपांकुर चौहान केकड़ी ,11 जुलाई 2025। विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में परिवार कल्याण प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पंचायत समिति केकड़ी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्कृष्ट कार्य करते हुए राज्य स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए पंचायत समिति केकड़ी के प्रधान होनहार सिंह राठौड़ एवं ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा को 7 लाख रुपये की प्रोत्साहना राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर, ओ.टी.एस. चौराहा, जयपुर में किया गया, जिसमें राज्यभर से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण क्षेत्र में कार्यरत विभिन्न अधिकारियों एवं संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

इसी क्रम में, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कादेड़ा ने भी परिवार कल्याण के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के लिए डॉ. धर्मेंद्र कुमार वर्मा को 1 लाख रुपये की प्रोत्साहना राशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर राज्य के स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, चिकित्सा कर्मी, तथा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे। समारोह में वक्ताओं ने जनसंख्या स्थिरीकरण, मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!