पाराशर समाज द्वारा महर्षि वेदव्यास जयंती धूमधाम से मनाई
केकड़ी। पाराशर समाज के आराध्य देव महर्षि वेदव्यास की जयंती पाराशर समाज केकड़ी के द्वारा पारीक संस्था भवन में धूमधाम से मनाई गई। जिसमें सर्वप्रथम महर्षि वेदव्यास के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभम पाराशर व राकेश पाराशर द्वारा मंत्रोच्चार से पूजा करवाई गई तत्पश्चात कार्यक्रम का प्रारंभ भजनों की प्रस्तुति से किया गया जिसमें महिलाओं द्वारा विभिन्न भजनों पर प्रस्तुतियां दी गई कार्यक्रम की अध्यक्षता समाज अध्यक्ष डॉ. घनश्याम पाराशर द्वारा की गई तथा कार्यक्रम के अतिथि समाज के वरिष्ठजन सुरेश प्रकाश पाराशर, ओमप्रकाश पाराशर, शास्त्र विशाल पाराशर तथा सर्व ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी हरिप्रसाद दाधीच, अविनाश दुबे, महेंद्र पारीक, महेंद्र बस्सीवाल, चंद्र प्रकाश पारीक रहे।

कार्यक्रम के प्रारंभ में समाज व महर्षि वेदव्यास की वंशावली से संबंधित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया तदुपरांत बच्चों के लिए चम्मच रेस व महिलाओं के लिए कुर्सी रेस का आयोजन किया गया तथा समाज के कोषाध्यक्ष मनोज पाराशर एवं वरिष्ठ जन व अतिथियों द्वारा समाज हित व महर्षियों की जीवनी के संबंध में उद्बोधन दिया गया इसी दौरान छोटे बच्चों द्वारा कविताओं का वाचन किया गया। कार्यक्रम में समाज की सभी प्रतिभाओं का सम्मान कर पारितोषिक का वितरण किया गया इस दौरान समाज की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया जिसमें महामंत्री राजेंद्र पाराशर, प्रवक्ता मुकेश पाराशर, संगठन मंत्री सुनील पाराशर, विधि सलाहकार शिवप्रसाद पाराशर, क्रीड़ा सचिव अश्विनी पाठक, परामर्श दाता डॉ. सुनील पाराशर, सहसचिव पुरुषोत्तम पाराशर को बनाया गया तथा विस्तारित कार्यकारिणी व युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी जिसमें अध्यक्ष गजेंद्र पाराशर,

वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज पाराशर, उपाध्यक्ष दुर्गेश पाराशर, सचिव दीपक पाठक, सहसचिव हर्षित पाठक, कोषाध्यक्ष प्रिंस पाराशर, महामंत्री अर्णव पाराशर, प्रवक्ता केशव पाराशर को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम का संचालन सचिव सुदेश पाराशर ने किया। कार्यक्रम के अंत में उपाध्यक्ष जामवंत राय पाराशर ने सभी समाज बंधुओ व अतिथियों का आभार प्रकट किया तत्पश्चात महर्षि वेदव्यास की आरती कर भोग लगा महाप्रसादी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठजन व महिला, पुरुष सहित युवा सदस्य उपस्थित रहे।