गुरु पूर्णिमा पर लोकतंत्र वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

केकड़ी । आज गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर राजकीय महाविद्यालय केकड़ी में निर्वाचन शाखा केकड़ी के सहयोग से वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर महाविद्यालय के छात्र गौरव पाराशर ने एक वृक्ष “लोकतंत्र” के नाम समर्पित करते हुए महाविद्यालय प्रांगण में उसका रोपण किया तथा उसके संरक्षण एवं पालन-पोषण की पूर्ण जिम्मेदारी ग्रहण की।

कार्यक्रम के दौरान निर्वाचन शाखा स्वीप प्रभारी श्री जयकांत शर्मा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के दिन केकड़ी के समस्त विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में लोकतंत्र वृक्षारोपण के माध्यम से नव मतदाताओं को अनिवार्य मतदान का संदेश देने का यह एक अभिनव प्रयास है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार एक वृक्ष प्रकृति की कठिन परिस्थितियों में भी वर्षों तक अडिग रहता है, उसी प्रकार हमारा भारतीय लोकतंत्र भी समय-समय की चुनौतियों का सामना करते हुए चिरस्थायी बना रहेगा।

मतदाता साक्षरता क्लब प्रभारी डॉ. नीता चौहान ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह नवाचार निश्चित रूप से मतदान प्रतिशत में वृद्धि करेगा और नव मतदाता लोकतंत्र को सशक्त व स्थिर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

महाविद्यालय के प्राचार्य चेतनलाल रेगर ने इस सार्थक पहल की प्रशंसा करते हुए सभी सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता और जिम्मेदारी की भावना उत्पन्न करते हैं।

कार्यक्रम में डॉ. रजनी, नीलम, प्रियंका, गणपतलाल जाट सहित अनेक छात्र-छात्राएं एवं महाविद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!