गुरु पूर्णिमा महोत्सव का हर्षोल्लासपूर्वक आयोजन

केकड़ी ।राजकीय आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय, केकड़ी में आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव अत्यंत श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस पावन अवसर पर महाविद्यालय परिसर आध्यात्मिक ऊर्जा और भारतीय परंपरा की गरिमा से अभिभूत रहा।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. गिरिराज साहू, डॉ. राजेंद्र प्रसाद गुप्ता तथा डॉ. धर्मचंद नापित द्वारा आयुर्वेद के आदि गुरु भगवान धन्वंतरी और माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

BAMS और BNYS पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों ने अपने चिकित्सक गुरुओं को दुपट्टा, पेन एवं औषधीय पादप भेंट कर भावपूर्ण सम्मान अर्पित किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. साहू ने गुरु-शिष्य परंपरा को आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा की आत्मा बताते हुए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु यह घोषणा की कि आगामी विश्वविद्यालय परीक्षाओं में यूनिवर्सिटी टॉप करने वाले विद्यार्थियों को ₹21,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।

वरिष्ठ चिकित्साधिकारी शिक्षक डॉ. धर्मचंद नापित, डॉ. लोकेश कुमार शर्मा, डॉ. दुर्गाप्रसाद रैगर एवं डॉ. रेखा चन्द्रोदय ने अपने प्रेरक उद्बोधनों के माध्यम से विद्यार्थियों को न केवल अकादमिक उत्कृष्टता बल्कि नैतिक मूल्यों और सेवा भावना की ओर भी प्रेरित किया।

छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गरिमामय सांस्कृतिक कार्यक्रम और मनोरंजक म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता ने आयोजन को जीवंतता प्रदान की। कार्यक्रम की सफलता में डॉ. अर्चना वर्मा, डॉ. अनुष्का गोयल, डॉ. अमित कुमार एवं डॉ. लोकेश धाकड़ का विशेष योगदान रहा।

समारोह का समापन महाविद्यालय एवं चिकित्सालय के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों द्वारा औषधीय पौधरोपण के साथ किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण और प्राकृतिक चिकित्सा की भावना को सशक्त बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!